हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, 2 डॉक्टर भी संक्रमित

सिरसा जिले में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 93 हो गई है. वहीं गुरुवार को 4 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

sirsa coronavirus case update
sirsa coronavirus case update

By

Published : Jun 25, 2020, 7:10 PM IST

सिरसा: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें 2 डॉक्टर समेत 3 लोग हैं. एक सरकारी डॉक्टर तो एक सिरसा के निजी अस्पताल का डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं गुरुवार को 4 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे.

तीन नए कोरोना संक्रमित मामलों के आने से अब सिरसा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 93 हो गई है. जिसमें से 75 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 18 कोरोना मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है.

सिरसा में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, 2 डॉक्टर भी संक्रमित

ये भी पढ़ें-नल्हड़ मेडिकल की लैब सैंपल लीक होने से हुई संक्रमित, कई दिन से नहीं मिल रही रिपोर्ट

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सिरसा जिले में अभी तक 5,901 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 5,517 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 238 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मीडिया से बात करते हुए सिरसा के सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र नैन ने लोगों से अपील की है कि वो बेवजह घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि अभी सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र इलाज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details