सिरसा:मंगलवार को सिरसा जिले में कोरोना के 60 नए पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं. जबकि सोमवार को सिरसा में 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस तरह दो दिनों में सिरसा में 90 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
दो दिन में मिले 90 कोरोना पॉजिटिव केस, मंगलवार को 21 हुए डिस्चार्ज सिरसा में इस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 670 हो गई है. जिले में अभी 334 एक्टिव कोरोना केस हैं. जिनमें से 139 होम क्वारंटाइन हैं और 195 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं जिले में 330 कोरोना मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर घर जो चुके हैं.
सिरसा में कोरोना से 6 मौत
सिरसा के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि दो दिन में 90 कोरोना पॉजिटिव केस मिलना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने ये भी बताया कि सिरसा जिले में कोरोना के कारण 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
सिरसा सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को 21 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. उन्होंने कहा कि अब तक भिवानी से 27,199 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 670 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 21,855 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में रोजाना 800 से 900 लोगों के सैंपल ले रहा है.
ये भी पढ़ें-लापरवाही! करनाल में सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा खोला गया स्कूल