हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: कोरोना फ्री हुआ सिरसा, चारोंं मरीज हुए ठीक - सिरसा से आई राहत भरी खबर

प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच सिरसा से राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सिरसा में अभी तक चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों का इलाज कर अस्पताल से घर भेज दिया गया है. फिलहाल सिरसा में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है.

Sirsa Corona Virus Free
CORONA VIRUS: सिरसा से आई राहत भरी खबर, सिरसा हुआ कोरोना वायरस फ्री

By

Published : Apr 17, 2020, 5:05 PM IST

सिरसा: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के संक्रमिक मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. वहीं इस दौरान सिरसा से राहत भरी खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि सिरसा जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है. सिरसा में अब तक कोरोना संक्रमित चार मरीज सामाने आए थे. जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे. बताया जा रहा है कि परिवार के तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज कर अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. अभी उन्हें घर में होम क्वारेंटाइन किया गया हैं.

कोरोना संक्रमित महिला के स्वस्थ होने पर अस्पताल से घर भेजते हुए

वहीं एक और कोरोना संक्रमित महिला मरीज स्वस्थ हो गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान अस्पताल के सीएमओ और अन्य स्टाफ सदस्यों ने तालियां बजाकर महिला का हौसला बढ़ाया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला की काउंसलिंग की गई. फिलहाल महिला को 14 दिनों के लिए घर में क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए.

कोरोना संक्रमित महिला के स्वस्थ होने पर हौसला बढ़ाते डॉक्टर्स की टीम

सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र नैन ने बताया कि रोड़ी गांव की कोरोना संक्रमित महिला की एक के बाद दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद महिला को अस्पताल से घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिरसा में अभी एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. सिरसा के चारों मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि सिरसा में मरीजों की संख्या शून्य रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट हैं. स्लम बस्तियों के निवासियों और रेहड़ी-फड़ी वालों के स्वास्थ्य की भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच करेंगी. उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण मिलते हैं. तो उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details