हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA को लेकर सिरसा में ठीक हो रहे हैं हालात - सिरसा कोरोना केस

सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. हालांकि में जिले में नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं. जिले में अभी 3 पॉजिटिव केस है. सिरसा में अब तक 964 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 857 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

sirsa corona virus case update
sirsa corona virus case update

By

Published : May 12, 2020, 10:08 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान सिरसा में अब तक बाहर से आए 1321 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है. इनमें से 598 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है. वहीं जिले से अब तक जांच के लिए कुल 964 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 857 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं 14 लोग आइसोलेशन में है.

बता दें कि आइसोलेशन में रखे गए लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. वहीं जिले में इस समय तीन कोरोना पॉजिटिव केस है. सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि आज 90 लोगों की रिपोर्ट आइ है, जो नेगिटिव है. वहीं 14 लोग आइसोलेशन में है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी भी रिपोर्ट नेगिटिव आती है तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

ये भी जानें-हरियाणा में आज 25 हजार किसानों से गेहूं की हुई बंपर खरीद

उन्होंने कहा कि अभी सिरसा में 3 पॉजिटिव केस हैं. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करें. नागरिक लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें और मास्क जरूर पहनें. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर टोल फ्री नम्बर 108 और फोन नम्बर 01666-241155 जारी किया है.

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर तक 11 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 741 पहुंच गई है और एक्टिव केस 390 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details