सिरसा: लॉकडाउन के दौरान सिरसा में अब तक बाहर से आए 1321 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है. इनमें से 598 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है. वहीं जिले से अब तक जांच के लिए कुल 964 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 857 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं 14 लोग आइसोलेशन में है.
बता दें कि आइसोलेशन में रखे गए लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. वहीं जिले में इस समय तीन कोरोना पॉजिटिव केस है. सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि आज 90 लोगों की रिपोर्ट आइ है, जो नेगिटिव है. वहीं 14 लोग आइसोलेशन में है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी भी रिपोर्ट नेगिटिव आती है तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा.