सिरसा: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत सिरसा विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर उन्हें अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका दिया जाए तो वो किन-किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.
ईटीवी भारत की मुहिम
बता दें कि 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती तो हैं लेकिन ज्यादातर घोषणाओं को पूरा नहीं किया जाता है या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.
जनता का घोषणा पत्र, देखें वीडियो 'युवाओं को मिले रोजगार'
सिरसा जिले की विधानसभा सिरसा से मौजूदा सिरसा विधानसभा से इनेलो के मक्खन लाल सिंगला विधायक थे. जो हाल ही में इनेलो को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. जब हमारी टीम ने यहां के लोगों से जानने का प्रयास किया कि अगर उन्हें चुनावी घोषणा पत्र बनाने का मौका मिलता है तो वो किन मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में रखेंगे, तो अधिकतर लोगों का कहना है कि रोजगार सबसे पहला मुद्दा है.
सफाई का मुद्दा
सिरसा के लोगों ने कहा कि सफाई का मुद्दा अहम है. लोगों का सफाई को लेकर जागरूक करना चाहिए. इसके साथ ही लोगों को इधर-उधर कुड़ा डालने से खुद भी बचना चाहिए.
ये भी पड़ें:-रोहतक विधानसभा क्षेत्र: किसान मांग रहे हैं MSP तय करने का हक
चुनाव का बहिष्कार करते लोग
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सरकार अच्छे से काम करे, लोगों के लिए अच्छी नीति लेकर आए अन्यथा किसी भी पार्टी नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा. एक किसान ने बताया कि बताया कि यहां पीने का पानी की समस्या सबसे अहम है. गांव के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से लोगों का काफी परेशानी हो रही है.