सिरसा: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. चीन की इस कायराना हरकत पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सिरसा में कांग्रेस की ओर से चीन का पुतला फूंका गया.
सिरसा के भगतसिंह चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बदला लेने की मांग करते हुए चीन का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन का सामान इस्तेमाल नहीं करने की अपील भी की. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर, दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
चीन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि चीन ने धोखे से भारत के जवानों पर हमला कर 20 जवानों की हत्या की है, जिसे भारत के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की. उन्होंने कहा कि चीन की इस हरकत की वो निंदा करते हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि भारत और चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर मई से जारी तनाव अब काफी बढ़ गया है. सोमवार 15 जून की रात को गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. 6 जून को हुई बैठक में चीन ने वादा किया था कि वो अपने सैनिकों को पीछे हटाएगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसी के बाद जब भारतीय सेना चेकिंग के लिए पहुंची तो दोनों देशों के सैनिक आमने सामने आ गए. इस हिंसक झड़प में दोनों देशों की सेनाओं को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र: विश्व हिंदू परिषद ने अग्रसेन चौक पर किया चीन का विरोध
शुरुआत में भारत के एक कमांडिंग अफसर और दो जवानों के शहीद होने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में सेना ने जानकारी दी कि अन्य 17 घायल भी शहीद हो गए हैं. यानी कुल 20 जवान शहीद हुए. ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत को इस भिड़ंत में हानि हुई है, चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस हिंसक झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत (मारे गए या घायल हुए) हुए हैं.