सिरसा: शहर में स्थित नागिरक अस्पताल में इन दिनों सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमरा चुकी है. हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. यहां इलाज कराने आए मरीज कोरोना संक्रमण के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आसानी से आ सकते हैं. सिरसा के इस अस्पताल में ऐसे हालात इसलिए हैं क्योंकि पिछले चार दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है. ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में धरना दे रहे हैं और इन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग इनकी मांगे नहीं मानेगा तब तक ये काम पर नहीं लौटेंगे.
धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि विभाग ने उनके कुछ साथियों को नौकरी से निकाल दिया है और कुछ कर्मचारियों के तबादले भी कर दिए गए हैं. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस बुलाए और जिनके तबादले किए गए हैं उनको भी इसी अस्पताल में रखा जाए. धरना दे रहें कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम काम नहीं करेंगे.