सिरसा: सीआईए पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 10 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सिरसा के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीआईए स्टाफ थाना प्रभारी नरेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सीआईए सिरसा की टीम में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपीयों की पहचान बिट्टू पुत्र छिन्दरपाल वासी भारत नगर सिरसा व विनोद पुत्र चंदगीराम वासी सूंदर नगर सिरसा के रूप में हुई है. दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किए हैं.