हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: सीआईए थाने ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार - सिरसा सीआईए पुलिस न्यूज

सिरसा सीआईए ने एक बड़े चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं.

sirsa-cia-police-station-arrested-two-thives-of-motorcycle-thief-gang
सिरसा: सीआईए थाने ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 3:58 PM IST

सिरसा: सीआईए पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 10 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सिरसा के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीआईए स्टाफ थाना प्रभारी नरेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सीआईए सिरसा की टीम में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपीयों की पहचान बिट्टू पुत्र छिन्दरपाल वासी भारत नगर सिरसा व विनोद पुत्र चंदगीराम वासी सूंदर नगर सिरसा के रूप में हुई है. दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

सीआईए थाने ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर को किया काबू

नरेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 10 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

ये पढ़ें-जाखल में शटर तोड़कर दुकान से बैटरियां चुरा ले गए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details