सिरसा:सीआईए सिरसा पुलिस ने गाड़ियों की फर्जी आरसी बनाने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. सीआईए सिरसा पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ आशु निवासी रोहतक के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि सीआईए को लगातार फर्जी आरसी वाली गाड़ियां अवैध रूप से चलाने के बारे में सूचनाएं मिल रही थी. इसी कड़ी में उन्हें सूचना मिली कि सुनील चिटकारा वासी रोहतक जो गाड़ियों की फर्जी आरसी तैयार करवाता है, जिसने कुछ गाड़ियां HR02AT2859, HR02AT1916 व HR02AT3744 नंबर की सिरसा में भी बेच रखी है. जिस पर सीआईए ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों गाड़ियों को सिरसा से बरामद कर लिया.