हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंद घंटे की बारिश में डूबा हरियाणा का VIP गांव, जहां से बने डिप्टी पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम

हरियाणा में भारी बारिश के बाद कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. सिरसा के चौटाला गांव (Flood in Chautala Village) से तो हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सिरसा में भारी बारिश की वजह से चौटाला गांव में बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं.

sirsa chautala village flood like situation
चंद घंटे की बारिश में डूबा हरियाणा का VIP गांव

By

Published : Jul 31, 2021, 3:58 PM IST

सिरसा:शुक्रवार को चंद घंटे हुई बारिश ने सिरसा के चौटाला गांव के हालात बद से बद्तर कर दिए. पूरे गांव में जहां नजर डालो पानी ही पानी है. आपको बता दें कि हरियाणा में चौटाला गांव का काफी नाम है. ये कोई आम गांव नहीं है. इस गांव ने देश को उप्रधानमंत्री दिया है, इस गांव ने हरियाणा को चार बार का सीएम और वर्तमान में प्रदेश का डिप्टी सीएम दिया है. फिर भी ये गांव अपने बदहाली के आंसू रो रहा है. गांव में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से चारों तरफ से जलभराव हो चुका है.

बता दें कि चौटाला गांव से जलभराव का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में रसोई गैस सिलेंडर पानी में तैरते (Video viral of domestic Cylinder) दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. चौटाला गांव को राजनीति की नर्सरी भी कहा जाता है. यहां से उप प्रधानमंत्री से लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री तक निकल चुके हैं. लेकिन विकास के मामले में ये गांव अब भी कोसों पीछे है. यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गांव में बाढ़ से हालात पैदा हो गए.

चंद घंटे की बारिश में डूबा हरियाणा का VIP गांव, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद शहर में बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात, लोगों के घरों और दुकानों में घुसा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details