हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवी लाल की जिस मूर्ति का दुष्यंत ने किया अनावरण, करण चौटाला ने किया उसका शुद्धिकरण

चौटाला परिवार के बीच मचा सियासी घमासान एक बार फिर सिरसा में देखने को मिला. जहां डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से स्थापित की गई चौधरी देवी लाल की मूर्ति का अभय चौटाला के बेटे और उनके चचेरे भाई करण चौटाला ने शुद्धिकरण कर दोबारा से अनावरण किया.

sirsa chaudhary devi lal statue purification
देवी लाल की जिस मूर्ति का दुष्यंत ने किया अनावरण, करण चौटाला ने किया उसका शुद्धिकरण

By

Published : Jun 23, 2021, 3:50 PM IST

सिरसा: चौटाला परिवार में पड़ी फूट किसी से छुपी नहीं है. चौधरी देवी लाल के दोनों पोतों, अजय चौटाला और अभय चौटाला के परिवार में चौधरी देवलील की सियासी विरासत पाने की 'जंग' लगातार देखने को मिलती रही है. इसकी ऐसी ही बानगी देखने को मिली सिरसा में. जहां डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर से स्थापित की गई चौधरी देवी लाल की मूर्ति (chaudhary devi lal statue unveiling) का अभय चौटाला के बेटे और उनके चचेरे भाई करण चौटाला ने शुद्धिकरण कराया.

दरअसल, अभय चौटाला के बेटे और दुष्यंत चौटाला के चचेरे भाई करण चौटाला की ओर से चौधरी देवीलाल की मूर्ति का गंगाजल छिड़कर शुद्धिकरण (chaudhary devi lal statue purification) कर अनावरण किया गया. बता दें दो दिन पहले ही हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मूर्ति का अनावरण किया था. इस दौरान किसानों की ओर से भी जमकर विरोध किया गया था.

चौधरी देवी लाल की मूर्ति का शुद्धिकरण करते करण

ये भी पढ़िए:सिरसा में डिप्टी सीएम का विरोध, दुष्यंत चौटाला बोले- ये लोग किसान नहीं हैं

इसके ठीक दो दिन बाद इनेलो पार्टी की ओर से मूर्ति का शुद्धिकरण कर दोबारा से अनावरण किया गया. पत्रकारों ने बातचीत करते हुए करण चौटाला ने कहा की गंगाजल से ताऊ देवीलाल की मूर्ति का अनावरण किया गया है. उन्होंने कहा कि आज से 2 दिन पहले जिन लोगों ने मूर्ति का अनावरण किया था. उन लोगों ने हमेशा से सिर्फ चौधरी देवी लाल के नाम का इस्तेमाल किया है.

चौधरी देवी लाल की मूर्ति के सामने खड़े दुष्यंत

ये भी पढ़िए:क्या है जेबीटी भर्ती घोटाला, जिसमें ओपी चौटाला को हुई थी 10 साल की सजा

जेजेपी पर तंज कसते हुए करण चौटाला ने कहा कि जब पहले से ही यूनिवर्सिटी में चौधरी देवीलाल की मूर्ति स्थापित थी तो उस मूर्ति को यहां से हटाकर जींद ले जाना और यहां नई मूर्ति की स्थापना करवाना ये पूरी तरह से गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details