सिरसा:व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ शुक्रवार से प्रदेश भर की अनाज मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाएंगी. उनका कहना है कि जब तक सरकार तीन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती और चौथा अध्यादेश लाकर किसानों की फसल आढ़तियों के माध्यम से तय एमएसपी पर खरीदने को सुनिश्चित नहीं करती तब तक मंडियां बंद रहेंगी.
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीन सांसदों की बनाई गई कमेटी औचित्यहीन है. इस कमेटी के पास न तो कोई पावर है और न ही फैसला लेने की ताकत है. ऐसे में कमेटी बनाकर सरकार किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन अध्यादेश व्यापारियों और किसानों को बर्बाद कर देंगे. इस दौरान बजरंग दास गर्ग ने पीपली में किसानों और आढ़तियों पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की.