हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार से प्रदेश की अनाज मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद: बजरंग गर्ग - सिरसा व्यापार मंडल प्रांतीय अध्यक्ष

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने तीन अध्यादेशों के खिलाफ शुक्रवार से प्रदेश भर की अनाज मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का एलान किया है.

Sirsa Board of Trade Provincial President Bajrang Das Garg Press Conference
शुक्रवार से प्रदेश भर की अनाज मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद - बजरंग दास गर्ग

By

Published : Sep 17, 2020, 4:31 PM IST

सिरसा:व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ शुक्रवार से प्रदेश भर की अनाज मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाएंगी. उनका कहना है कि जब तक सरकार तीन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती और चौथा अध्यादेश लाकर किसानों की फसल आढ़तियों के माध्यम से तय एमएसपी पर खरीदने को सुनिश्चित नहीं करती तब तक मंडियां बंद रहेंगी.

बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीन सांसदों की बनाई गई कमेटी औचित्यहीन है. इस कमेटी के पास न तो कोई पावर है और न ही फैसला लेने की ताकत है. ऐसे में कमेटी बनाकर सरकार किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन अध्यादेश व्यापारियों और किसानों को बर्बाद कर देंगे. इस दौरान बजरंग दास गर्ग ने पीपली में किसानों और आढ़तियों पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की.

व्यापार मंडल का शुक्रवार से प्रदेश भर की अनाज मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का एलान

उन्होंने कहा कि सरकार दमनकारी नीतियां अपना कर किसान, मजदूर और व्यापारियों की आवाजज को दबाने का काम कर रही है. सरकार अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए निजी मंडियों को बढ़ावा देकर मंडियों का स्वरूप खत्म करने पर तुली है. सरकार की नीति और नीयत खराब है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

उन्होंने कहा कि किसान खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि तीन अध्यादेशों को लेकर भी हरियाणा सरकार कुछ भी करती दिखाई नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details