हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में बेकाबू ट्रक का कहर, 15 बाइकों को रौंदा, कार को मारी टक्कर, 1 की मौत - सिरसा में बड़ा हादसा

Sirsa Big Accident : सिरसा में अचानक एक ट्रक बेकाबू हो गया और उसने एक के बाद एक करीब 15 बाइकों को रौंद डाला और कार को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है.

Sirsa Big Accident  Uncontrollable truck crushed 15 bikes car Haryana News
सिरसा में बेकाबू ट्रक ने 15 बाइकों को रौंदा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 6:18 PM IST

सिरसा में बेकाबू ट्रक का कहर, 15 बाइकों को रौंदा

सिरसा : एक तरफ जहां देश में नए हिट एंड रन कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है और ट्रांसपोर्टर्स नए कानून का विरोध कर रहे हैं. इस बीच हरियाणा के सिरसा में एक बेकाबू ट्रक ने बड़े हादसे को अंजाम दे दिया.

बेकाबू ट्रक ने बाइकों को रौंदा :बताया जा रहा है कि हरियाणा के सिरसा शहर के जनता भवन रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने करीब 15 बाइकों को रौंद डाला, जबकि एक कार को भी टक्कर मार दी. हादसे के चश्मदीदों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एक ट्रक सिरसा में डबवाली रोड की तरफ से आ रहा था. अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और उसने एक के बाद एक टक्कर मारते हुए करीब 15 बाइकों को रौंदा और एक कार को टक्कर मार दी. इस पूरे हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. आगे जाकर एक ट्रक से टकराकर ट्रक रुक गया, वर्ना 40 से 50 लोगों की जान भी इस बड़े हादसे में जा सकती थी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस : लोगों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर या तो नशे में था या उसे दौरा आया था. हालांकि इस बात की पुष्टि मेडिकल होने के बाद ही हो सकेगी. मौके पर पुलिस भी पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की ख़बर मिली थी. ट्रक ने बाइकों को नुकसान पहुंचाया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :फरीदाबाद में जानलेवा कोहरा! दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

Last Updated : Jan 3, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details