सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर सिरसा जिला ने एक बार जीत हासिल की है. सिरसा एक बार फिर से कोरोना मुक्त हो गया है और अब सिरसा में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं बचा है. सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
बता दें कि सिरसा के शिव नगर में रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो आइसोलेशन में भर्ती था. अब उसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं दिल्ली से लौटे शहर के सी ब्लॉक में रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब उसकी रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है.
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने जानकारी दी है कि कोरोना के कुल 8 केस सिरसा ज़िलें मिले है और अब सभी लोग ठीक हो गए हैं. दोनों की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव का एक भी केस एक्टिव नहीं है. अब दोनों ठीक हुए मरीजों को घर पर ही 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा.