हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: नगर परिषद के सफाई दरोगा पर हमला, विरोध में सफाई कर्मचारियों ने की नारेबाजी

सिरसा में नगर परिषद के सफाई दरोगा नत्थूराम पर हुए हमले के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है.सफाई कर्मचारी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Sirsa scavenger protest latest news
सिरसा सफाई कर्मचारी प्रदर्शन लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 23, 2021, 7:50 AM IST

सिरसा:जिले में नगर परिषद के सफाई दरोगा पर हमले का मामला सामने आया है. हमले के विरोध में कोर्ट कॉलोनी स्थित नगर परिषद में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की. बैठक में सफाई कर्मचारी और दमकल विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कर्मचारियों का आरोप है कि गौशाला मोहल्ला में सफाई दरोगा नत्थूराम पर अज्ञात लोगों ने हमला बोला था. इस हमले में नत्थूराम गंभीर रूप से घायल हो गये थे. नत्थूराम के सिर में गहरी चोट आई है.कर्मचारियों ने बताया कि इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने मामले में लापरवाही बरती है.कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपियों को जमानत मिल गई है.

सिरसा:नगर परिषद के सफाई दरोगा पर हमला, विरोध में सफाई कर्मचारियों ने की नारेबाजी

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस गांव में महीने भर मनाई जाती है होली

कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 2 दिन के भीतर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो जिला स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो सर्वकर्मचारी संघ के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अम्बाला में टीचर पर लगा 14 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details