हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामयाबी, तस्करों से बरामद की 202 ग्राम हेरोइन

आरोपी ने कबूल किया कि उसके तीन अन्य साथी हेरोइन तस्करी का धंधा करते हैं. वो ये हेरोइन दिल्ली में नाइजीरियन से लेकर आए थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपित और चारों युवकों के खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज किया है. विस्तार से पढे़ं

sirsa anti narcotics team got success to capture heroine
सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Feb 17, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 4:55 PM IST

सिरसा:जिला एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने कालांवाली क्षेत्र के गांव दादू से कार सवार एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 202 ग्राम हेरोइन बरामद की. बरामद की गई हेरोइन की कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपित युवक से बरामद की गई कार पर जाली नंबर प्लेट लगी हुई थी.

1 एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम गांव कमाल से दादू की तरफ जा रही थी. रास्ते में गांव दादू के वाटर व‌र्क्स के समीप पहुंचे तो कार की पिछली सीट पर एक युवक दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार के डेशबोर्ड से 150 ग्राम 35 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी की पहचान दादू निवासी बलजीत सिंह उर्फ गग्गू के रूप में हुई है.

सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामयाबी, तस्करों से बरामद की 202 ग्राम हेरोइन

कार की तलाशी के दौरान कार में से आरसी बरामद हुई, जिसमें हरियाणा नंबर था जबकि कार पर लगाई नंबर प्लेट पंजाब नंबर की थी. आरोपी बलजीत ने बताया कि वह संदीप, अवतार, रमेश निवासी दादू के साथ मिलकर दिल्ली में जोन नामक नाइजीरियन से हेरोइन लेकर आए थे. हेरोइन को पंजाब में बेचने के लिए लेकर जाना था, इसलिए कार पर पंजाब नंबर की प्लेट लगाई थी. कार उसके साथी रमेश की है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

इस मामले में सिरसा के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि कालांवाली थाना के अंतर्गत बलजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे 202 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी बलजीत सिंह के खिलाफ कालांवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सप्लायर की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details