सिरसा: कई दिनों से सिरसा और आस-पास के जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे नहरों का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए सिरसा जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क हो गया है, क्योंकि सिरसा में तेज बारिश के बाद नहरों के बांध टूटने और उसके पानी से किसानों की फसल तबाह होने की घटनाएं सामने कई बार आई हैं.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष का हुआ निर्माण
सिरसा जिला प्रशासन ने इस बार मानसून आने से पहले ही तैयारी कर ली है और ग्रामीणों को समस्या न हो इसके लिए प्रशासन ने अहतियाहत के तौर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में जानकारियों का आदान प्रदान हो सके.
बाढ़ नियंत्रण तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी, देखिए वीडियो जारी किया टोल फ्री नंबर
जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय के कमरा नम्बर 18 में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका दूरभाष नम्बर 01666-248882 है. यह बाढ़ नियंत्रण कक्ष में एक जून से सुचारु रुप से कार्य शुरु हो गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सातों दिन कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी. आमजन बाढ़ संबंधी किसी प्रकार की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 के चलते महंगा हुआ इलाज, डेंटल क्लीनिक संचालकों ने 20 प्रतिशत तक बढ़ाए दाम