हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने पहुंचाया प्रवासी मजदूरों तक खाना - sirsa coronavirus

लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के सामने कई दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. वहीं अब सिरसा प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे मजदूरों तक खाना पहुंचाना शुरू कर दिया है.

सिरसा प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने पहुंचाया  प्रवासी मजदूरों तक खाना
सिरसा प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने पहुंचाया प्रवासी मजदूरों तक खाना

By

Published : Mar 29, 2020, 7:43 PM IST

सिरसा: कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं उत्तरप्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों से संबंध रखने वाले दिहाड़ीदार मजदूरों द्वारा लगातार पलायन किया जा रहा है. जो सरकार व प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेरता दिख रहा है.

प्रवासी मजदूर अपने पलायन करने की वजह खाने पीने और रहने की जगह के न होने को बता रहे हैं, जो काफी हद तक सही भी है. इसी बीच सिरसा से एक सकारात्मक बात सामने आ रही है कि यहां प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऐसे दिहाड़ीदार मजदूरों और स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों के पास लगातार राशन व खाने पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है.

सिरसा प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने पहुंचाया प्रवासी मजदूरों तक खाना, देखें वीडियो

इन मजदूरों का कहना है कि वो काम पर नहीं जा पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनको आर्थिक परेशानी के साथ अन्य कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में अब सिरसा प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा उन्हें राशन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में ढील देने के खिलाफ लगी याचिका, HC ने दखल देने से किया इंकार

मजदूरों ने बताया कि अभी हाल ही में प्रशासन की तरफ से उन्हें खाने के लिए राशन मिला है. इसके साथ ही कुछ सामाजिक लोग उन्हें कुछ ना कुछ खाने के लिए दे जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी हद तक सहूलियत मिल रही है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सारे कामकाज बंद कर दिए गए हैं. जिसकी वजह से मजदूरों की जिंदगी में परेशानियों का सैलाब सा आ गया है और वो भूखे रहने को मजबूर हो गए हैं.

ये प्रवासी मजदूर पैदल ही दूसरे राज्यों में अपने घरों को पलायन कर रहे हैं, लेकिन सिरसा में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन लोगों को लगातार खाने पीने का सामान बांटा जा रहा है. जिससे कुछ हद तक इनको राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details