सिरसा: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर की पुलिस ने गीता भवन वाली गली में लगने वाली रेहड़ियों को हटवा दिया. इसके विरोध में शनिवार देर शाम दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. रेहड़ी चालकों ने कहा कि वो लंबे वक्त से यहां रेहड़ियां लगा रहे हैं. जिससे गरीब परिवारों का चुल्हा चलता है.
रेहड़ी चालकों पर पुलिस की कार्रवाई
रेहड़ी चालक विनोद ने बताया कि चार दिन पहले हमारे खिलाफ पुलिस में किसी ने शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि गीता भवन वाली गली में रेहड़ी वालों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है.
शिकायत के बाद सिरसा प्रशासन ने रेहड़ी चालकों पर की कार्रवाई पुलिस को दी गई थी शिकायत
विनोद ने कहा कि हम रेहड़ियां पीली पट्टी के दायरे में ही लगाते हैं. ये गरीबों को दबाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस कर्मियों व प्रशासन ने गली में लगने वाली करीब 40 से 50 रेहड़ियों को हटवा दिया है, जिससे हमारे लिए दिक्कत खड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ें- पानीपतः 6 दिन बाद मिला जसप्रीत का शव, किसान आंदोलन में देने जा रहा था खाद्य सामग्री
रेहड़ी चालकों ने प्रशासन से अपील की है कि वो उन्हें परेशान ना करें. अगर प्रशासन हमारी रेहड़ियां हटाएगा तो हम अपना घर कैसे चलाएंगे. अगर यहां हमने रेहड़ियां नहीं लगाई तो हमारे ऊपर खाने का संकट पैदा हो जाएगा.