सिरसा:जिले में कोरोना फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि सिरसा में 2 दिन में कोरोना के 28 नए मामले आने से एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है.बढ़ते मामलों को देखते हुए सिरसा के सीएमओ कृष्ण कुमार ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.
सिरसा के सीएमओ कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोना के मामले पिछले 2 दिन से बढ़ने लगे हैं. उन्होंने कहा की लोग लापरवाही कर रहे हैं,बिना मास्क के बाजारों में नजर आ रहे हैं. कृष्ण कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है
सिरसा: 2 दिन में कोरोना के 28 नए मामले आने से मचा हड़कंप ये भी पढ़ें:राज्य सरकार का नूंह क्षेत्र में औद्योगिक विकास करने का प्रमुख उद्देश्य: दुष्यंत चौटाला
सीएमओ कृष्ण कुमार ने बताया कि सिरसा में टीकाकरण का कार्य भी चल रहा है. अब तक करीब 80 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क जरूर पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होंने लोगों से 2 गज की दूरी बनाए रखने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें:ये तकनीक अपनाई तो नहीं होगा एक्सीडेंट, धुंध में भी कार चलाना होगा आसान