सिरसा: सिरसा में रविवार को देर रात सड़क हादसे में एक संगीतकार (sirsa accident singer death) की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग और घायल हुए हैं. मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई है. मृतका के परिजन व अन्य लोग सोमवार सुबह नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए. मिली जानकारी के अनुसार सपना सिरसा में संगीतकार के रूप में काम कर रही थी.
रविवार को देर रात कलाकार मंडली फतेहाबाद से सिरसा की तरफ आ रही थी कि अचानक रास्ते में गाड़ी के आगे गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को लेकर नागरिक अस्पताल में गए जहां कलाकार सपना की मौत हो गई.