सिरसा: जनता कर्फ्यू के बाद भले ही सिरसा के बाजार खुल गए है. लेकिन बाजार में सोमवार को पहले के मुकाबले लोगों की चहल-पहल में काफी कमी देखने को मिली. सोमवार को सिरसा के सभी बाजारों में दुकानें खुल तो गए लेकिन लोगों के घरों में रहने की वजह से बाजार आज भी खाली हैं. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही हो तो रही है लेकिन पहले के मुकाबले ट्रैफिक में भी कमी देखने को मिल रही है.
वहीं जिला प्रशासन ने भी सिरसा वासियों से अपील की है कि वे जरूरत होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. जिसका सभी सिरसा वासी पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि कल जनता कर्फ्यू सिरसा में पूरी तरह से कामयाब रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता आई है. जिला प्रशासन भी लोगों को अनेक माध्यमों से जागरूक कर रहा है.