सिरसा: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में अपनी जान गवां चुके 33 किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया गया था.
इस दौरान सभा में पक्का मोर्चा पर धरना दे रहें किसानों के साथ-साथ व्यापारिक, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंच कर मृतक किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित भी किया.
किसानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन तो वहीं प्रशासन ने किसानों के कार्यक्रम को देखते हुए बरनाला रोड पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. किसानों द्वारा किसी तरह का उग्र प्रदर्शन ना किया जाए उसे देखते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के आवास तरफ जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके साथ ही डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए:किसान मानें तो सरकार और भी संशोधन को तैयार- कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम
इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के जिला प्रधान डॉ. जगदीप सिंह ने कहा कि आज वो मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है और सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को बातचीत के जरिए सहमति बनाकर कुछ बदलाव करने चाहिए.