सिरसा: सांगवान चौक के निकट रिलायंस के शोरूम को बुधवार को किसानों ने प्रदर्शन कर बंद करवा दिया. डबवाली रोड पर किसान प्रदर्शन करते हुए हाथों में काले झंडे लेकर आ रहे थे. इस दौरान रिलायंस ज्वैलर्स, रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम खुले थे. वहीं शोरूम में ग्राहक भी मौजूद थे.
किसान वहीं रुक गए और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसानों ने शोरूम संचालक को शोरूम बंद करने की अपील की. काफी समय तक किसान यहां प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अंबानी की कंपनी के शोरूम बंद करवाने पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस टीम ने शोरूम संचालक को समझाकर शोरूम बंद करवा दिया.
किसानों ने बंद करवाया शोरूम तो संचालक हुआ भावुक ये भी पढ़ें-काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
वहीं इस दौरान शोरूम संचालक अजीत रतन ने भावुक होकर कहा कि अगर शोरूम बंद रहेगा तो कंपनी किराया नहीं देगी और उनके लिए लोन की किस्त भरना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वे भी किसान के साथ खड़े हैं और किसानों की मांग को जायज मानते हैं, लेकिन परिवार का पेट भरने के लिए शोरूम तो खोलना पड़ेगा.
वहीं प्रदर्शन कर रहे किसान नेता मैक्स साहुवाला ने कहा कि वे प्रदर्शन के लिए बाजार से शहीद भगत सिंह स्टेडियम जा रहे थे. रास्ते में डाबवाली रोड पर सांगवान चौक पर रिलायंस के शोरूम खुले थे. इससे किसानों में रोष बढ़ गया. सभी काले झंडे लेकर शोरूम के बाहर एकत्रित हो गए और प्रदर्शन कर शोरूम बंद करवाया. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते अंबानी-अडानी के शोरूम बंद करवाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-अंबाला में शम्भू बॉर्डर पर किसानों ने मनाया 'मोदी विरोधी दिवस'