सिरसा: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए सिरसा के व्यापार मंडल ने रविवार को शहर के बाजार को बंद करने का ऐलान किया था. लेकिन इसके बावजूद भी शहर के बाजारों में अधिकतर दुकानें खुली दिखाई दी. शहर में बाजार बंद का असर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा ने कही कि दुकानदारों से बाजार बंद का आव्हान किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी दुकाने खोली गई.
गौरतलब है कि बीते दिनों सिरसा व्यापार मंडल ने शहर के कई व्यापारियों के साथ बैठक कर ये निर्णय लिया था कि सिरसा में करोना के मामले बढ़ रहे हैं और इन बढ़ते मामलों के चलते रविवार को बाजार बंद रखे जाएंगे. लेकिन रविवार को शहर के अधिकतर बाजार खुले नजर आए.