सिरसा: लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज दूसरा दिन है. केंद्र सरकार के आदेशों के बाद शर्तों के साथ दुकानों को खोला गया है. सिरसा को ऑरेंज जोन में रखा गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से कुछ हिदायतों के बाद सिरसा के बाजार में भी दुकानें खुल रही हैं.
प्रशासन ने सिरसा में दुकानों को रोटेशन वाइज यानी की एक दिन छोड़कर खोलने का फैसला लिया है. यानी कि जो दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी. वो मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बंद रहेंगी. इसके अलावा रविवार के दिन मार्केट बंद रहेगी.
सिरसा में एक दिन छोड़कर खुल रही दुकानें जहां दुकानदार रोटेशन वाइज अपनी दुकानें खोल कर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सिरसा वासी कहीं न कहीं बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं, क्योंकि बाजार में भीड़ तो है, लेकिन ज्यादातर दुकानों पर ग्राहक नहीं है. जिसको लेकर प्रशासन को सख्त होने की जरूरत है और बाजारों में बेवजह घूम रहे लोगों पर अंकुश लगाना भी जरूरी है.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन के बीच पानीपत में आज से खुले बाजार
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश भर के जिलों को कोरोना मरीजों की संख्या के मुताबिक रेड , ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. सिरसा जिले को ऑरेंज जोन घोषित किया गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन की ज्यादातर दुकानें खुल रही हैं, लेकिन कुछ शर्तों के साथ.