हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुकान खोलने के समय को लेकर सिरसा में दुकानदार व ग्राहक निराश, गाइडलाइन में बदलाव की मांग की - सिरसा लॉकडाउन बाजार खुले

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ऑड-ईवन के तहत दुकानें खोलने की इजाजत दी है. वहीं सरकार के इस फैसले के बाद सिरसा के दुकानदारों में निराशा देखी गई है.

sirsa shopkeepers unhappy shop open timing
sirsa shopkeepers unhappy shop open timing

By

Published : May 24, 2021, 5:36 PM IST

सिरसा:हरियाणा सरकार के द्वारा दुकानदारों और व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में ढील दी गई है. सरकार ने ऑड-ईवन के तहत सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है.

वहीं सरकार के इस फैसले पर सिरसा के दुकानदारों और ग्राहकों ने निराशा जताई है. सिरसा के दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा दुकान खोलने के लिए जो 7 से 12 बजे का समय रखा गया है उससे हमें कोई राहत नहीं मिली है.

उन्होंने बताया कि जो समय हमें प्रशासन द्वारा दिया गया है उसमें तो हम सिर्फ अपनी दुकानें खोलकर साफ सफाई ही कर सकते हैं. हमारे पास ग्राहक 10 बजे के बाद आना शुरू होते हैं और 12 बजे दुकानें बन्द करने का समय हो जाएगा. प्रशासन द्वारा जो समय दिया गया है वो सही नहीं है.

दुकान खोलने के समय को लेकर सिरसा में दुकानदार व ग्राहक निराश, गाइडलाइन में बदलाव की मांग की

वहीं कपड़ों की दुकान वालों ने कहा कि डेयरी, किरयाना आदि सब दुकानों के लिए ये समय ठीक है, लेकिन हमारे लिए नहीं. दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि यदि प्रशासन द्वारा हमें जो समय दिया गया है वो 7 से 12 ना करके सुबह 10 बजे लेकर शाम 5 बजे तक दें ताकि हम अपना काम चला सकें.

ये भी पढ़ें-दुकानों को खोलने के आदेश के बाद दुकानदार खुश, ऑड-ईवन के तहत इतने बजे तक खुलेंगे बाजार

वहीं जब इस विषय पर बाजार में सामान लेने आए ग्राहकों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जो समय रखा गया है उसे बदलकर 3 बजे तक किया जाना चाहिए. 11 बजे तक हम बाजार पहुंचते हैं फिर 12 बजे तक दुकानें बन्द हो जाएंगी जिससे हमें सामान नहीं मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि दूर से आने वाले ग्राहकों के लिए तो ये समस्या ही है.

बता दें कि, आज सिरसा प्रशासन द्वारा सभी दुकानें खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रशासन द्वारा ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं और समय सीमा भी इसके लिए निर्धारित कर दी गयी है. दुकानें खोलने का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक समय निर्धारित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे दुकानदार, महंगा बेच रहे सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details