हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'भले ही हमें नुकसान हो, हम किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखेंगे' - भारत बंद किसान प्रदर्शन

भारत बंद पर सिरसा के दुकानदारों ने कहा कि भले ही उन्हें भारत बंद से नुकसान हो, लेकिन वो किसानों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखेंगे.

public reaction farmers protest
public reaction farmers protest

By

Published : Dec 7, 2020, 10:48 PM IST

सिरसा: तीन किसान कानूनों के विरोध में किसान पिछले लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी हाल ही में किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैठे हैं. केवल हरियाणा पंजाब भी नहीं बल्कि बहुत से राज्यों से किसान दिल्ली धरने पर पहुंचे हैं. सयुंक्त किसान मोर्चा की तरफ से जो दिल्ली बैठें हैं. उनके आह्वान पर आने वाली 8 दिसम्बर को सारा भारत सुबह 10 बजे लेकर दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा और उन्होंने ये आह्वान भी किया सारे भारतवासी उनका साथ दें.

भारत बंद में रोजमर्रा का सामान जैसे दूध,सब्जी आदि की दुकानें भी बंद रहेंगी. इस विषय पर जब डेयरी चालकों व सब्जी विक्रेताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि हालांकि दिक्कतें तो काफी आएंगी, लेकिन हम किसानों का साथ देते हुए कल अपनी दुकानों को बंद रखेंगे, क्योंकि किसान हैं तो हम हैं.

भारत बंद पर दुकानदारों की प्रतिक्रिया

किसानों के समर्थन में दुकानदार

किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया की सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल पूरा भारत बंद रहेगा. कल सभी दुकानें, सभी बाजार भी बंद रहेंगे. रोजमर्रा की दुकान बंद होने पर किसान नेता ने बताया की भारत सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बन्द रहेगा. ऐसा कोई भी परिवार नहीं होगा जो 10 घण्टे मैनेज नहीं कर पाएगा. क्योंकि ये केवल किसानों का ही नहीं बल्कि आम जनता का भी आंदोलन है.

सब्जी विक्रेता अनुराग धींगड़ा ने बताया की अगर दुकान बंद रहती है तो नुकसान तो होगा ही, लेकिन हम नुकसान की प्रवाह किए बिना ही अपनी दुकानों को बंद रखेंगे. क्योंकि हम किसानों के साथ पूर्ण रूप से हैं. क्योंकि किसान ही हमें सब्जी फ्रूट आदि देता है. हमें अन्न देता है और जो भी होटल आदि में हमारी सब्जी फ्रूट जाता है उनके पास आज के ही दिन भिजवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 20 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात

डेयरी चालक इंद्र पाल ने बताया की कल सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक भारत बंद है. हालांकि इससे दिक्कत तो हमें आएगी ही ओर हमारा नुकसान भी है, लेकिन किसान इतनी ठंड में दिल्ली बैठें है तो केवल अपने लिए ही नही हमारे लिए भी बैठें हैं. हम किसानों की इस लड़ाई में उनका समर्थन करते हैं और कल अपनी डेयरी बन्द रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details