हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शुरू हुआ शक्ति प्रदर्शन का दौर! रविवार को सिरसा में शिरोमणि अकाली दल के नेता भरेंगे हुंकार - चुनाव

आगामी चुनाव को लेकर हरियाणा की सियासत में सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है. जिसके चलते अब सूबे में रैलियां कर शक्ति प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में अब मैदान में शिरोमणि अकाली दल भी उतर चुका है.

रैली स्थल का लिया गया जायजा

By

Published : Feb 16, 2019, 5:12 PM IST

सिरसाः हरियाणा की सियासत में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी शिरोमणि अकाली दल अब सूबे में रैलियां कर शक्ति प्रदर्शन में जुटी है. इसके लिए पार्टी रविवार को सिरसा की अनाज मंडी में जन चेतना रैली करने जा रही है.

इस रैली को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल सम्बोधित करेंगे,रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रैली स्थल का जायजा लेने पहुंचे राजयसभा सदस्य बलविंदर सिंह भुंदड़ और कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह ने दावा किया कि ये रैली एतिहासिक होगी.

शिरोमणि अकाली दल की जन चेतना रैली

रैली स्थल पर पहुंचे राजयसभा सदस्य बलविंदर सिंह भुंदड़ ने कहा कि रैली को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. रैली को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल संबोधित करेंगे.

रैली स्थल का लिया गया जायजा

उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि अब हरियाणा की राजनीती में अकाली दल चुनाव लड़ेगी. इसी के चलते अब सूबे में रैलियां कर लोगों को अपने साथ जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने पंजाब में बेहतर काम किया है और हरियाणा में भी हम इसी तरह से काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details