सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बंधित वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन ने मंगलवार दोपहर को बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय में ताली व थाली बजाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि, अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में आंगनवाड़ी वर्करों का धरना चल रहा है (aanganwadi workers strike in sirsa) जिसका आज सातवां दिन है. इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर ने कहा कि नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए आज ताली, थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया है.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. साथ ही जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक वर्करों को न्यूनतम वेतन 24 हजार व हैल्परों को 16 हजार रुपये दिए जाएं. इसके अलावा वर्ष 2018 में मानी गई मांगों को लागू किया जाए. महंगाई भत्ते की किश्तें जारी की जाएं. वर्करों व हैल्परों पर ऑनलाइन कार्य का दबाव न बनाया जाए.