हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन, सात दिन से बैठी हैं धरने पर - थाली बजाकर किया प्रदर्शन

आंगनवाड़ी वर्करों का अपनी कई मांगों को लेकर सिरसा लघु सचिवालय में चल रहा है (aanganwadi workers strike in sirsa) जिसका आज सातवां दिन है.

aanganwadi workers strike in sirsa
aanganwadi workers strike in sirsa

By

Published : Dec 14, 2021, 3:58 PM IST

सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बंधित वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन ने मंगलवार दोपहर को बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय में ताली व थाली बजाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि, अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में आंगनवाड़ी वर्करों का धरना चल रहा है (aanganwadi workers strike in sirsa) जिसका आज सातवां दिन है. इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर ने कहा कि नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए आज ताली, थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया है.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. साथ ही जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक वर्करों को न्यूनतम वेतन 24 हजार व हैल्परों को 16 हजार रुपये दिए जाएं. इसके अलावा वर्ष 2018 में मानी गई मांगों को लागू किया जाए. महंगाई भत्ते की किश्तें जारी की जाएं. वर्करों व हैल्परों पर ऑनलाइन कार्य का दबाव न बनाया जाए.

ये भी पढ़ें-सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सरकार के साथ बैठक, लंबित मांगों पर होगी बातचीत

इसके अलावा रिटायरमेंट पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को 5 लाख व हैल्पर्स को 3 लाख रुपये दिए जाएं और पेंशन लागू की जाए. सर्व कर्मचारी संघ से सम्बंधित आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन की जिला प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. ऑनलाइन कार्य के विरोध में यूनियन ने हाईकोर्ट में केस डाल रखा है. इसकी 12 जनवरी 2022 को सुनवाई होनी है. बावजूद इसके विभाग व सरकार कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करते हुए पोषण ट्रेकर व अन्य ऑनलाइन कार्यों के लिए दबाव बना रही है, जोकि गलत है. वहीं जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक धरना जारी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details