सिरसा:हरियाणा केडिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी के शीशे तोड़ने का मामला तूल पकड़ गया है. इसके लिए 100 से ज्यादा किसानों पर देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा कर दिया गया था. जिसके बाद किसानों ने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. बहरहाल ताजा अपडेट पर आते हैं आज यानि 17 जलाई को सिरसा में किसानों ने महापंचायत बुलाई और मांग की, कि किसानों के ऊपर से देशद्रोह का मुकदमा वापस लिया जाये.
इस महापंचायत में किसानों के बड़े नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे. दोपहर को जैसे ही राकेश टिकैत सिरसा पहुंचे प्रशासन ने उन्हें बातचीत का न्यौता दिया, लेकिन किसानों ने पहले दो बार बातचीत से इनकार कर दिया. उसके बाद आईजी ने जब बातचीत के लिए किसानों को बुलाया तब वो माने, लेकिन प्रशासन के साथ हुई इस बैठक में बात नहीं बनी क्योंकि पुलिस ने मुकदमे वापस लेने से इनकार कर दिया और किसान इससे कम पर तैयार नहीं थे.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ किसान बवाल मामला: क्या पुलिस ने गिरफ्तार किया 13 साल का बच्चा? जानिए वायरल वीडियो का सच