हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों पर देशद्रोह मामला: किसानों ने प्राइवेट टीम से करवाया बलदेव सिरसा का मेडिकल - संयुक्त किसान मोर्चा

किसानों पर देशद्रोह मामला (Sedition Case Against Farmers) तूल पकड़ चुका है. किसानों पर देशद्रोह की धारा हटाने की मांग को लेकर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Farmer leader Baldev Singh Sirsa) धरने पर बैठे हैं.

Sedition Case Against Farmers
Sedition Case Against Farmers

By

Published : Jul 22, 2021, 1:14 PM IST

सिरसा: किसानों पर देशद्रोह मामला (Sedition Case Against Farmers) तूल पकड़ चुका है. देशद्रोह की धारा हटाने और उनकी रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के सदस्य और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Farmer leader Baldev Singh Sirsa) आमरण अनशन पर बैठे हैं. सिरसा के दक्ष प्रजापति चौक पर किसान नेता अनशन पर बैठे हैं.

तबियत बिगड़ने के बाद बलदेव सिंह सिरसा का प्रशासन ने मेडिकल (Baldev Singh medical) करवाया. एसडीएम सिरसा जयवीर यादव की मौजूदगी में नागरिक अस्पताल की टीम ने मेडिकल भी किया था, लेकिन अब किसान नागरिक अस्पताल की टीम द्वारा किए गए मेडिकल से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे. इसलिए आज किसानों ने प्राइवेट डॉक्टर की टीम को बुलाकर मेडिकल किया. किसान नेता गुरप्रीत गिल ने कहा कि हम सभी किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों पर देशद्रोह मामला: किसान नेता बलदेव सिंह का हुआ मेडिकल, वकीलों ने किया 'नो वर्क डे' का एलान

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए बलदेव सिंह सिरसा आमरण अनशन पर बैठे हैं. हम सरकारी डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे मेडिकल से संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए हमने आज प्राइवेट डॉक्टर की टीम से मेडिकल करवाया है. सरकारी मेडिकल टीम के पास वजन तोलने वाली मशीन है, जोकि सही नहीं है. हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक गिरफ्तार किसान रिहा नहीं होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details