हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा व्यापार मंडल की चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिए तो होगा हरियाणा बंद

आढ़तियों ने सिरसा में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आढ़तियों का कहना है कि सरकार की ओर से लाए गए ये तीनों अध्यादेश आढ़ती को बर्बाद कर देंगे. साथ ही गुस्साए आढ़तियों ने सरकार को चेतावनी भी दी.

second day traders protest in sirsa
हरियाणा व्यापार मंडल सिरसा

By

Published : Sep 19, 2020, 4:53 PM IST

सिरसा:केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों अध्यादेशों के विरोध में सिरसा में आढ़तियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन आढ़तियों ने मार्केट कमेटी कार्यालय पर एडिशनल चीफ सेकेट्ररी पीके दास का पुतला फूंका और मार्केट कमेटी सचिव को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

व्यापार मंडल की चेतावनी

आढ़तियों ने कहा कि सरकार तीनों अध्यादेशों को वापस ले. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांग नहीं मानी तो वो पूरे हरियाणा के आढ़ती किसान अपना व्यापार बंद सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे. शनिवार को हुए धरने का हरियाणा व्यापार मंडल ने भी समर्थन किया.

व्यापार मंडल की चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिए तो होगा हरियाणा बंद

मीडिया से बात करते हुए आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि केंद्र सरकार तीन अध्यादेशों की आड़ में आढ़तियों का वजूद मिटाना चाहती है और किसानों पर जुल्म ढा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरे प्रदेश की अनाज मंडियां बंद हैं.

सरकारिया ने कहा कि सरकार की ज्यादती अब बर्दाश्त से बाहर है. उन्होंने कहा कि आढ़ती मार्केट कमेटी के जरिए ही अपना व्यापार करता है. इसलिए अगर सरकार अनाज मंडी को बंद करना चाहती है तो मार्किट कमेटी को भी सरकार को जल्द बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ आढ़ती और किसान आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-पंजाब किसान खुदकुशी पर सैलजा का ट्वीट, 'किसी भी हद तक जा सकती है BJP'

इस दौरान हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने आढ़तियों और किसानों की मांगों को तुरंत प्रभाव से नहीं माना, तो व्यापार मंडल हरियाणा प्रदेश को पूर्ण रूप से बंद करने पर मजबूर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details