सिरसा: हरियाणा सरकार के आदेशों पर सिरसा में गेहूं खरीद का काम शुरू हो गया है. सिरसा शहर में कुल 66 केंद्र गेहूं खरीद के लिए बनाए गए हैं. किसान मिली सूचना के आधार पर अपनी फसल लेकर खरीद केंद्रों पर जा रहे हैं. किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए एसडीएम ने गेहूं खरीद केंद्रों का दौरा किया.
इसके साथ ही एसडीएम ने ये भी देखा कि क्या खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है या नहीं. साथ ही किसानों से बात करके ये भी जानने की कोशिश की कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही. साथ ही मंडी में आ रहे किसानों के सैनिटाइजेशन को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं. इस दैरान मीडिया से बात करते हुए एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि...
सिरसा शहर में 66 खरीद केंद्र बनाए गए है. जिसमें से 28 केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है. थोड़ा मौसम खराब होने की वजह से किसान परेशान थे, लेकिन अब किसान आ रहे हैं. जिन-जिन किसानों को खरीद केंद्र पर फसल बेचने आना है उसको पहली सूचना दे दी जाती है. फिलहाल जिले में किसानों के गेहूं की कटाई कम हुई है. जैसी ही गेहूं की फसल की कटाई ज्यादा होगी केंद्रों पर खरीद बढ़ा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
गांव से फसल लेकर पहुंचे किसान गरदौर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी जिस पर वे अपनी गेहूं की फसल लेकर गेहूं खरीद केंद्र पहुंचे. यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वहीं एक अन्य किसान गुरप्रीत ने बारदाने ( गेहूं भरने वाली बोरी ) की कमी का हवाला दिया लेकिन खरीद केंद्र पर मिलने वाली सुविधा से संतुष्ट नजर आए.