हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में ग्राम सचिव परीक्षा को लेकर वन वे किया गया परशुराम चौक - सिरसा न्यूज

सिरसा में स्काउट्स एंड गाइड से जुड़े युवा शहर के ट्रैफिक पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं. ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना आए.

scouts and guides handling traffic regarding village secretary exam in Sirsa
सिरसा में ग्राम सचिव परीक्षा को लेकर वन वे किया गया परशुराम चौक

By

Published : Jan 9, 2021, 5:38 PM IST

सिरसा:जिले में 9 और 10 नवंबर को ग्राम सचिव की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने जहां सुरक्षा का इंतेजाम किया है. ग्राम सचिव की परीक्षाओं को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए स्काउट्स एंड गाइड से जुड़े युवाओं ने जिम्मा संभाला रखा है.

स्काउट्स एंड गाइड से जुड़े युवा शहर के ट्रैफिक पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं. ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना आए. उन्होंने परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले रास्तों को वन वे किया हुआ है.

सिरसा में ग्राम सचिव परीक्षा को लेकर वन वे किया गया परशुराम चौक

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा के इकलौते कैडेट होंगे भिवानी के नितिन यादव

इस संबंध में स्काउट्स एंड गाइड मदन गोपाल ने कहा कि ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर उनकी आज और कल की ड्यूटी लगाई गई है. ताकि ट्रैफिक को कंट्रोल करने में मदद हो सके. उन्होंने कहा कि परीक्षा के मद्देनजर शहर के परशुराम चौक को वन वे कर दिया गया है. इस दौरान परीक्षार्थियों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद सड़कों पर लगाए गए बैरियर हटा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details