सिरसा:आज से हरियाणा के सभी स्कूल खुल गए हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों के आने पर रोक अभी भी जारी है. स्कूल शिक्षकों और गैर शिक्षकों के लिए खोले गए हैं, क्योंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो गया है. इसके अलावा शिक्षकों के कोरोना टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं, ताकि स्कूलों में कोरोना संक्रमण ना फैल सके.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए खुले स्कूल, देखें वीडियो सिरसा जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बतायाा कि 27 जुलाई से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं, क्योंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो गए हैं. प्रदेशभर में 1 जुलाई से 26 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे थे जिसके बाद आज स्कूल खुल गए हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों के आने पर रोक लगी रहेगी.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन शिक्षा देना इनता भी आसान नहीं! अध्यापकों के सामने होती हैं ये चुनौतियां
उन्होंने बताया कि स्कूल में सिर्फ शिक्षक और गैर शिक्षक मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलग-अलग ब्लॉक में पड़ने वाले स्कूल के शिक्षकों के कोरोना टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने से बचाव किया जा सके.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद से ही सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने अभी ये साफ नहीं किया है कि बच्चों को स्कूलों में कब तक बुलाया जाएगा. इसी लिए छात्रों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, ताकि छात्रों का सिलेबस पूरा करवाया जा सके.