सिरसा: सुनीता दुग्गल ने वित्त निगम के जरिए जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार स्थापना के लिए करीब 74 लाख रुपये का ऋण दिया. उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
अनुसूचित जाति के लोगों को सरकार की बड़ी सौगात, सुनीता दुग्गल ने दिया करीब 74 लाख का ऋण - loandistribution
भाजपा नेता एवं हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त निगम की अध्यक्ष सुनीता दुग्गल ने आज सिरसा में अनुसूचित जाति वित्त निगम के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
सुनिता दुग्गल ने दिया करीब 74 लाख का ऋण
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में भाजपा सरकारें आम आदमी के कल्याण और उनके विकास के लिए समर्पित हो कर कार्य कर रहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जींद और पांच निगमों की तरह सिरसा लोकसभा में भी कमल खिलेगा और भाजपा की एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.