हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - सिरसा सर्व कर्मचारी संघ प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर दमकल व नगर परिषद के कर्मचारियों ने सिरसा में रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

sarva karmchari sangh protest against government in sirsa
सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Feb 5, 2021, 4:40 PM IST

सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करता आया है. उसी के चलते गुरुवार को सिरसा के बस स्टैंड पर बने त्रिकोना पार्क में नगर परिषद कर्मचारी व दमकल विभाग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निवास स्थान का घेराव करते हुए रोष प्रदर्शन भई किया. हालांकि पुलिस बल भी पूरी तरह तैनात रहा.

नगर परिषद कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मनोज अठवाल ने बताया कि हमारी कुछ मांगों को माना था, लेकिन अब सरकार सिर्फ बातें कर रही है, मांगों को पूरा नहीं कर रही. उसी को लेकर उनका ये प्रदर्शन चल रहा है.

सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ये भी पढे़ं:करनाल में सफाई कर्मचारियों ने की CM कैंप ऑफिस के घेराव की कोशिश, पुलिस ने रोका

उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मांगें हैं जैसे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, कर्मचारियों को 100-100 गज के प्लाट देना, जब तक कच्चे कर्मचारी पक्के नहीं होते उन्हें 'समान काम समान वेतन' दिया जाए.

ये सब मांगें हैं जिनके लिए सरकार सिर्फ बातें कर रही है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम स्टेट कमेटी से बातचीत करके अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details