सिरसा: भारत छोड़ों आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संगठन के बैनर तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं सिरसा के देवीलाल टाउन पार्क में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया. कर्मचारी देवीलाल टाउन पार्क से मार्च निकालते हुए सिरसा बस स्टैंड पहुंचे और अपनी गिरफ्तारियां दी.
कर्मचारियों ने पीटीआई टीचरों की बहाली, ठेका प्रथा खत्म कर सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभाग द्वारा पेरोल पर लेने, कोविड महामारी के दौरान हटाए गए कर्मचारियों को वापस रखने सहित अनेक मांगो को लेकर प्रदर्शन किया.
सिरसा में भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ करती आई है. उन्होंने बताया कि आज देश व प्रदेश में विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है. आज सिरसा में भी सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा की आज कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारियां दी है. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो आने वाले दिनों में इससे भी उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा. जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.
वहीं आशा वर्कर कलावती देवी ने बताया कि आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से धरना दे रही हैं, लेकिन सरकार और अधिकारी सुन ही नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशा वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर सरकार का काम कर रही हैं. फिर भी सरकार उनकी तनख्वाह उतनी ही दे रही है. उन्होंने कहा कि आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी.
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली: यूपीएससी टॉपर प्रदीप मलिक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात