सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर सिरसा बस स्टैंड साथ लगते पार्क में प्रदर्शन किया. सुबह से ही कर्मचारियों का पार्क में जमावड़ा शुरु हो गया था. पार्क में जुटने के बाद कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान ने बताया कि स्टेट कमेटी के आह्वान पर पेट्रोल-डीजल के बड़े दामों के विरोध में और कृषि कानूनों रद्द करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि आज सरकार सभी विभागों का निजीकरण कर रही हैं. जो गलत है.