सिरसा:सर्व कर्मचारी संघ (संबद्ध ऑल इंडिया स्टेट गर्वनमेंट इम्पलाइज फैडरेशन) के आह्वान पर प्रदेशभर के कर्मचारियों ने 26 फरवरी का दिन प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाया. कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें-कोरोना केस बढ़ने के बाद सख्ती, चंडीगढ़ में लग सकता है नाइट कर्फ्यू
मदन लाल ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पूर्व में भी कर्मचारियों की मांगों संबंधी ज्ञापन भेजकर उन्हें पूरा करने की अपील कर चुका है। ज्ञापन में शामिल अधिकतर मांगें गठबंधन सरकार की दोनों राजनीतिक पार्टियों भाजपा-जजपा के चुनावी घोषणा पत्र में मुख्य रूप से शामिल रही है।
सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ ने मनाया प्रतिरोध दिवस, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन लेकिन सरकार इन मांगों को लागू न करके कर्मचारियों से वायदाखिलाफी कर रही है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 15 फरवरी 2021 को प्रदेश के सभी विधायकों व सांसदों को अपनी मांगों के ज्ञापन सौंपे.
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा निलंबन का कड़ा विरोध करते हुए इन्हें रद्द करने की मांग करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे। यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो 28 मार्च तक प्रदेश के सभी केबिनेट/राज्य मंत्रियों के निवास पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-1 मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, इन लोगों को लगेगा टीका