सिरसा:सर्व कर्मचारी के प्रदेश इकाई के आह्वाहन पर अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू करवाने और अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद कर्मचारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर मांग पत्र सौंपने के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही शाहिद भगत सिंह स्टेडियम के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
ये भी पढ़िए:सर्वखाप की अगुवाई में चरखी दादरी में किसान रोकेंगे रेल, बनाई रणनीति