हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में सीएम का विरोध कर रहे सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में लिया, रोड जाम की दी चेतावनी - sirsa Police detained sarpanches

हरियाणा में सरपंच लगातार ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को सरपंचों ने सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध किया. विरोध कर रहे सरपंचों को पुलिस ने हिसारत में लिया.

Protest against e tendering in Haryana
सिरसा के नरवाना में सरंपचों का विरोध

By

Published : Feb 3, 2023, 2:06 PM IST

सिरसा के नरवाना में सरंपचों का विरोध

सिरसा:शुक्रवार को सिरसा में किसानों ने प्रदर्शन किया. ई टेंडरिंग को लेकर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली का विरोध किया. सरपंचों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. विरोध को बढ़ता देख पुलिस ने सरपंचों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद सरपंचों ने रोड जाम करने की चेतावनी दी.

सरपंचों ने कहा कि अगर उनके साथियों को जल्द नहीं छोड़ा गया तो वो रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ सरपंचों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल सहित कई सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिसके विरोध में सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने चौपटा थाने के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया.

पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरपंचों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद चोपटा भादरा मार्ग सिरसा पर सरपंचों ने जाम लगा दिया. जाम लगाने से वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. हालांकि पुलिस प्रशासन सरपंचों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सरपंच अपने साथियों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने कहा कि उनके काफी साथी नरवाना पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें-पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सभा में दिया नोटिस

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की रैली का विरोध हर हाल में किया जाएगा. सरकार ई-टेंडरिंग को लागू कर सरपंचों को बर्बाद करना चाहती है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हरियाणा में सरपंचों का विरोध देखा जा रहा है. सरपंच अपनी मांग पर अभी भी अड़े हुए हैं. सरपंचों का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को हरियाणा सरकार की रैली का भी उन्होंने विरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details