हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला के दोनों बच्चों के सैंपल की फिर होगी जांच

सिरसा में कोरोना पॉजिटिव महिला के दोनो बच्चों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं. दोनों बच्चों के क्लासमेट बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उसे अभी होम क्वारंटीन में रखा गया है.

कोरोना पॉजिटिव महिला के दोनों बच्चों के सैंपल की फिर होगी जांच
कोरोना पॉजिटिव महिला के दोनों बच्चों के सैंपल की फिर होगी जांच

By

Published : Apr 4, 2020, 7:08 PM IST

सिरसा: बंसल कॉलोनी में 38 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला के दोनो बच्चों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने उन बच्चों की देखभाल कर रही उनकी चाची के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं.

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि 4 दिन में पॉज़िटिव या नेगेटिव मामले की दोबारा जांच करवाई जाती है उसी के लिए दोनों बच्चों के सैंपल भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ उनकी देखभाल कर रही चाची के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने बताया कि उन दोनों बच्चों के क्लासमेट बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उसे अभी होम क्वारंटीन में रखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग अपना चेकअप करवाने यहां आ रहे हैं समाज में लोग उनसे दुर्व्यवहार ना करें, क्योंकि वो खुद समाज की भलाई के हमारे पास आ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 25 दिन पहले थाईलेंड से आए एक युवक के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उसमें भी कुछ लक्षण देखने को मिले हैं जिसकी वजह से उसका भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details