हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का हंगामा, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन - सिरसा बर्खास्त पीटीआई टीचर प्रदर्शन

सिरसा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने जींद में पीटीआई टीचरों के साथ हुई लाठीचार्ज की निंदा की.

sacked pti teacher protest in sirsa
sacked pti teacher protest in sirsa

By

Published : Aug 1, 2020, 4:04 PM IST

सिरसा: हरियाणा में निकाले गए पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन को अब 50 दिन होने वाले हैं. बर्खास्त पीटीआई टीचर सरकार से अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया है.

सिरसा में भी बर्खास्त पीटीआई टीचर पिछले 48 दिनों से धरने पर बैठे हैं. जींद में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शनकारी पीटीआई अध्यापकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने मोटरसाइकिलों के जत्थे के साथ ऐलनाबाद के लिए कूच किया.

सिरसा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का हंगामा, देखें वीडियो

पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जींद में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों पर लाठीचार्ज की निंदा की. शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान भूप सिंह ने बताया कि जींद में बर्खास्त अध्यापक शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खाप नेता रंगीराम पर पुलिसकर्मियों ने तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते इस बार रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में फ्री में सफर नहीं कर पाएंगी बहनें

इसी की आड़ में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया गया. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया है. अब सभी एकत्रित होकर ऐलनाबाद विधानसभा की ओर कूच करेंगे और वहां रोष प्रदर्शन कर लोगों को आंदोलन में साथ जोड़ने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details