हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो रुपये के लिए RTI कार्यकर्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग को भेजा नोटिस, सीएम से करेगा मुलाकात - सिरसा में दो रुपये के लिए कानूनी नोटिस

अगर आप का दो रुपये कोई ना लौटाए तो आप क्या करेंगे. कोई भी व्यक्ति शायद इतनी छोटी रकम को नजरअंदाज कर देगा. कम से कम तो कोर्ट कचहरी के चक्कर तो नहीं लगाएगा लेकिन हरियाणा के एक शख्स ने सरकार के एक विभाग को नोटिस भेजा (Legal notice for two rupees in Sirsa) है.

Haryana Public Health Department
2 रुपये के लिए मुख्यमंत्री खट्टर से मुलाकात करेगा आरटीआई कार्यकर्ता, हैरान कर देगी वजह

By

Published : May 28, 2022, 9:54 PM IST

Updated : May 28, 2022, 10:22 PM IST

सिरसा:आज के जमाने में दो रुपये की क्या कीमत है लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं है. किसी का दो रुपये हड़पना भी गैरकानूनी होता है. हालांकि ज्यादातर लोग दो रुपये को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटना चाहेंगे लेकिन हरियाणा के सिरसा जिले के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने महज दो रुपये के लिए सरकार के जन स्वास्थ्य विभाग (Haryana Public Health Department) को नोटिस भेजा है.

सिरसा के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता तरूण भाटी सेएक आरटीआई के जवाब के एवज में जन स्वास्थ्य विभाग ने 28 रुपये के डाक टिकट की मांग की. लेकिन तरूण को 30 रुपये के ही डाक टिकट मिले. उन्होंने बताया कि 28 रुपये के डाक टिकट नहीं आते. ये पूरे तीस रुपये के ही आते हैं. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से 28 रुपये नकद लेने की बात कही लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी.

दो रुपये के लिए RTI कार्यकर्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग को भेजा नोटिस, सीएम से करेगा मुलाकात

तरूण ने कहा कि इसके बाद मैने 30 रुपये का डाक टिकट दे दिया. इसमें उसके दो रुपये बच गए लेकिन उन्होंने मेरे पैसे नहीं लौटाए. इसके बाद दो रुपये की रिकवरी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भी भेजा लेकिन अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया. उनकी मांग है कि वे अपने बाकी के दो रुपये विभाग से चेक के जरिए ही लेना चाहते हैं.

तरूण ने कहा कि विभाग के अधिकारी चाहते तो उनसे कैश में 28 रुपये ले सकते थे लेकिन उन्होंने मुझे प्रताड़ित करने के लिए मुझसे कैश में 28 रुपये नहीं लिए. इसलिए मैने ये बात हरियाणा के मुख्यमंत्री के सामने रखने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि अगर सिरसा जिले के लिए करोड़ो रुपयों की सौगात दी जा सकती है तो फिर उनके दो रुपये देने में कौन सी आपत्ति है.

मीडिया से बातचीत में तरुण भाटी ने कहा कि वे 2 रुपये के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा से मिलेंगे. मामले को लेकर पहले शिकायत देंगे. अगर बात नहीं बनी तो मजबूरन विरोध करेंगे. उनके लिए 2 रुपये का काफी महत्व है. उन्होने कहा कि रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर सिरसा के ओढ़ा इलाके में एक रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. इस दौरान उनसे मुलाकात की पूरी कोशिश करूंगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंं Etv Bharat APP

Last Updated : May 28, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details