सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. सिरसा के हिसार रोड पर मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला करके लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश कारोबारी से लाखों रुपयों से भरा बैग छीन लिया फरार हो गए. जानकारी के अनुसार हिसार रोड निवासी देवेंद्र कुमार का द्वारकापुरी में अंडे का कारोबार है. यहां होलसेल में अंडों की बिक्री की जाती है. (robbery from businessman in sirsa)
जानकारी के अनुसार कारोबारी के पास बैग में करीब 5 लाख रुपए थे, जिसे छीनकर बदमाश फरार हो गए हैं. घायल कारोबारी सड़क पर गिरा पड़ा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना फोन करके परिजनों को दी. इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे. इसी दौरान एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायल कारोबारी को सिविल अस्पताल सिरसा ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने कारोबारी को सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज प्राइवेट अस्पताल में ही ICU में किया जा रहा है. इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. (attack on businessman in sirsa)
परिजनों का आरोप: घायल देवेंद्र कुमार के रिश्तेदार गोल्डी ने बताया कि देवेंद्र कुमार का द्वारकापुरी में अंडे का बड़ा कारोबार है. यहां होलसेल में अंडों की बिक्री की जाती है. रात को 10 बजे के बाद देवेंद्र जब अपनी दुकान से करीब 5 लाख की नकदी से भरा बैग लेकर घर जा रहा था तो गांधी नर्सिंग होम के पास अज्ञात लोगों ने उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और लाखों रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए. गंभीर चोट आने के कारण देवेंद्र कुमार जमीन पर गिर गए. गोल्डी ने इस पूरे मामले में हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.