हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार की नीतियों के खिलाफ सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - सिरसा हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी

हरियाणा रोडवेज के निजीकरण को लेकर जंग लड़ रहे तालमेल कमेटी ने आज 2 घण्टे का रोष प्रदर्शन किया. जिसमें रोडवेज का निजीकरण, खाली पड़े पदों में भर्ती ना करना और किलोमीटर स्किम जैसे अहम मुद्दे थे.

roadways union protest against privatization of roaways
सरकार की नीतियों के खिलाफ सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 24, 2020, 4:09 PM IST

सिरसा: हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करती रही है. अभी हाल ही में कमेटी हरियाणा रोडवेज के निजीकरण को लेकर जंग लड़ रहा है जिसके चलते कमेटी ने आज 2 घण्टे का रोष प्रदर्शन किया. जिसमें रोडवेज का निजीकरण, खाली पड़े पदों में भर्ती ना करना और किलोमीटर स्किम जैसे अहम मुद्दे थे.

कमेटी के चेयरमैन सुरजीत अरोडा ने बताया की आज 2 घण्टे का ये प्रदर्शन तालमेल कमेटी के आह्वान पर किया गया. 26 नवम्बर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज डिपो का 1-1 कर्मचारी भाग लेगा और सरकार की जो कर्मचारी विरोधी नीतियां है जन विरोधी नीतियो का विरोध किया जाएगा. इसी के साथ ही 26 नवम्बर को पूरे देश में जो राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने जा रही है उसमें पूरे देश में रोडवेज़ का चक्का जाम रहेगा.

ये भी पढ़ें:सिरसा: केस वापस नहीं लेने पर बदमाशों ने महिला पर किया हमला

उन्होंने कहा कि उसमे पेन ओर चक्का दोनो ही जाम रहेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. कमेटी चैयरमेन सुरजीत अरोड़ा ने बताया की 26 तारीख को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कर्मचारी विरोधी नीतियों और जन विरोधी नीतियों का सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details