सिरसा: हरियाणा के सिरसा में शनिवार को झोरडनाली के पास बस चालक की लापरवाही से एक छात्रा की जान चली गई थी. छात्रा की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्होंने शनिवार को सिविल हॉस्पिटल के बाहर धरना देना शुरू कर (villagers Protest In Sirsa civil hospital) दिया. परिजनों ने हरियाणा रोडवेज प्रशासन, एसपी-डीसी, चौधरी रणजीत सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और न्याय न मिलने तक अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुटे.
मीडिया से बातचीत में मृतका पूनम के पिता दलबीर व भाई सोनल ने कहा कि पूनम की मौत के जिम्मेदार बस चालक और कंडक्टर दोनो है. दोनो की लापरवाही से हमारी बेटी की मौत हुई है. उन्होंने मांग है कि उनकी बेटी की मौत के मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बस में उस वक्त केवल 4 से 5 सवारियां ही थी उसके बावजूद ऐसे हालात है. उन्होने बताया कि बस रानियां से सिरसा की तरफ चली थी. रास्ते में झोरडनाली बस स्टेंड पर यह हादसा हुआ है.