सिरसा:हरियाणा के सिरसा में बुधवार देर रात चतररगढ़ पट्टी के पास एक सड़क हादसा हो (Road Accident Sirsa) गया. बरनाला रोड की तरफ से आ रही कार डिवाइडर पर चढ़ गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो डिवाइडर पर चढ़ने के बाद थोड़ी दूर पर लेग बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गई. तेज टक्कर के चलते ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया. हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति को थोड़ी बहुत चोट लगी. वहीं कार में सवार बाकी लोग भी बाल-बाल बच गए.
हादसे के बाद कॉलोनी के लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रांसफॉर्मर गिरने से इलाके की बिजली भी गुल हो गई और एक तरफ की सड़क भी बाधित हो गई है. कार में सवार 4 लोग सवार थे जो बिल्कुल सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि ये सभी फिल्म देख कर लौट रहे थे.